टीएल सिन्हा,मगरलोड(धमतरी)। मालिक के घर में काम कर रहे राजमिस्त्री ने मालिक की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. युवती ने अपने साथ हुई आपबीती परिजनों को बताई. तो परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड थाना इलाके का है. आरोपी का नीलकंठ ध्रुव (उम्र 37) ग्राम मथुरा नगर का रहने वाला है. आरोपी मथुरा नगर मगरलोड में 3 साल पहले युवती के घर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. युवती के माता-पिता जब घर से बाहर गए, तो युवक उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन वो इतने में ही नहीं रुका आगे भी शारीरिक संबंध बनाने पूरे परिवार समेत उसे जान से मारने की धमकी देने, शादी रोकने, बदनाम करने की धमकी देता था.

आरोपी

युवती उसके इस धमकी औऱ लगातार हो रहे दुष्कर्म से तंग आकर अपने परिवार को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने रविवार को मगरलोड थाने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज आरोपी नीलकंठ ध्रुव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.