हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ दिन पहले महिला ने सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचकर एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया की सेंट्रल कोतवाली के सामने स्थित एमडीएच कंपाउंड अस्पताल के निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। वहीं महिला की बलात्कार की कहानी कोर्ट में झूठी साबित हुई।
Lalluram.com की खबर का असरः इंस्टाग्राम के माध्यम से दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार
मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल कोतवाली का है। जहां पिछले दिनों महिला ने सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचकर पुनीत आहूजा पर रेप का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया की सेंट्रल कोतवाली के सामने स्थित एमडीएच कंपाउंड अस्पताल के निर्माण धिन बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले में पुलिस ने कोर्ट के समक्ष महिला के बयान प्रस्तुत की है।
इसके बाद प्रतिपरीक्षण किया गया और ट्रायल शुरू हुआ। ट्रायल के दौरान पूरा मामला संदेहास्पद लगने लगा। इसके बाद कोर्ट ने पूरे मामले को फर्जी कहानी मानकर अपना फैसला सुनाया है। अधिवक्ता महेंद्र मौर्य के मुताबिक महिला की शिकायत पर पुनीत आहूजा को पुलिस ने जेल भेज दिया था। मामले में ट्रायल शुरू हुआ जब कोर्ट के समक्ष महिला के भी बयान हुए। इस पूरे मामले में बहस हुई।
MP: घटिया खाद और कीटनाशक बेचने पर कार्रवाई, इन दुकानों का लाइसेंस निरस्त
वकील ने खड़े किए सवाल
इसके दौरान आरोपी पक्ष के वकील ने जब सवाल खड़े किए कि, इस पूरी घटना को निर्माण अधीन अस्पताल के ना मजदूर ने देखा ना सिक्योरिटी गार्ड ने देखा। जबकि वहां मजदूर और सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। इस पूरे मामले में महिला ने तुरंत अस्पताल के सामने सेंटर कोतवाली थाने में जाकर शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई। मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने इस मामले को फर्जी माना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक