हेमंत शर्मा, रायपुर। शादीशुदा महिला से बलात्कार कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता आरोपी युवक के घर में किराए में रहती है. आरोपी जन्मदिन पर बुलाकर उससे जबरदस्ती की. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिया और लगातार ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी दो साल तक महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. मामले की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में दर्ज होने के बाद कार्रवाई की गई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रवीण साहू के घर मे पीड़िता को अपने पति के साथ किराये में रहती है. 30 अगस्त 2019 से 7 जुलाई 2020 के बीच अपने जन्मदिन में कुछ काम है कहकर उसने महिला को बुलाया और अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद इसी घटना का वीडियो बना लिया. जिसे वायरल कर दूंगा कहकर उसने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.