कुमार प्रदीप / गोपालगंज। बिहार में शादी शब्द अब अपवाद बनते नजर आ रहा है। सात फेरों के इस पवित्र रिश्ते को आज हर शहर में हवस के पुजारी कलंकित कर रहे हैं। फिर एक मामला बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके से सामने आया है जहां हवस के पुजारी ने शादी का झांसा देकर युवती को यौन शोषण का शिकार बनाया है। हालांकि इस पूरे मामले में भोरे पुलिस ने आरोपी युवक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की हैं दर्ज प्राथमिकी में युवती ने यह आरोप लगाया है कि वह वर्ष 2018 में भोरे बीपीएस कॉलेज की छात्रा थी। जब वह कॉलेज पढ़ने जाती थी तो स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी हीरालाल राम का पुत्र अमोद कुमार उसका पीछा किया करता थां हालांकि कई माह पीछा करने के बाद युवती उसके झांसे में आ गई।

2 लाख की मांग की

मामला यहीं नहीं रुका दोनों कई सालों तक फोन पर लग रहें बाद में युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर युवती को अपने बस में कर लिया और वह उसके घर भी आवागमन करने लगा और युवती के घर युवक की रातें बीतने लगी। वही जब शादी को लेकर युवती ने युवक पर प्रेशर बनाया तो उसने दहेज स्वरूप 2 लाख की मांग की। फिर युवती के परिजनों के द्वारा 10 दिसंबर वर्ष 2024 को दहेज स्वरूप 2 लाख रुपया नगद कैश दे दिया गया, लेकिन इस हवस के पुजारी ने युवती को शारीरिक और आर्थिक दोनों तरफ से नुकसान पहुंचाया और बाद में शादी से मुकर गया।

जल्द होगी गिरफ्तारी

इसके बाद युवक ने युवती का मोबाइल फोन भी अपने साथ लेकर चला गया। इसी मामले में भोरे पुलिस ने युवती के दिए गए आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं इस मामले में भोरे थाना अध्यक्ष बालेश्वर राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखाएंगी।