भोपाल. कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर आज किडनैपिंग और रेप का मामला दर्ज किया गया है. विधायक कटारे पर पत्रकारिता के छात्रा ने महिला थाने में दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध करवाया है. वही छात्रा की माँ ने बजरिया थाने में कटारे और उसके साथियों के खिलाफ अपनी बेटी की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान का बयान सामने आया है.

नंदकुमार चौहान ने अपने बयान में कहा है कि हेमंत कटारे के खिलाफ एक भद्र महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. ये कोई छोटा मामला नहीं है. नेताओं के साथ तो कोई भी फोटो खिंचवा लेता है. एक भद्र महिला जब गंभीर आरोप लगा रही है तो इसकी जाँच होनी चाहिए. इधर यह भी जानकारी मिली है कि क्राइम ब्रांच ने कटारे का मोबाइल जब्त कर लिया है. मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है. सूत्रों की माने तो इस मामले पर विधायक की जल्द गिरफ़्तारी भी हो सकती है.

आपको बता दें कि इस मामले में एक के बाद एक कई वीडियो जारी होने के बाद पुलिस भी उलझन में पड़ गई थी. पहले छात्रा ने आरोप लगाए थे. इसके बाद जारी वीडियो में आरोपों को झूठ बताया था. बाद में छात्रा के कथित दोस्त का वीडियो जारी हुआ था. जिसमें छात्रा का यौन शोषण किए जाने की बात सामने आई थी. हफ्तेभर पहले विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को ब्लैकमेलिंग के आरोप में 5 लाख रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया था. छात्रा तब से जेल में है.