आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा के सिमरिया थाना क्षेत्र में युवती को मंदिर ले जाकर युवक ने पहले उसकी मांग भरी और फिर शादी का झांसा देकर 3 साल तक अस्मत लूटता रहा. युवती भी उसके झांसे में आकर उसके साथ जीवन व्यतीत करने के सपने देखती रही, लेकिन युवक ने अपनी हवस मिटाने के बाद उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी. युवती को जब उसके साथ हुए धोखे और छल का आभास हुआ तब उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला सेमरिया थाने क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली युवती की दोस्ती गढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल साकेत नाम के युवक से हुई. दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदली और फिर धीरे-धीरे कर दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. बात शादी तक पहुंची और एक दिन युवक ने युवती को बसामन मामा मंदिर लेजाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया.
इसके बाद युवक ने युवती से कहा कि जल्द ही वह अपने परिवार वालों से बात कर उसके घर बरात लेकर आएगा. लेकिन युवक के इरादे से अनजान युवती उसके झांसे को नहीं समझ पाई और मंदिर में युवती की मांग भरने के बाद आरोपी युवक अपनी हवस का शिकार बनाने उसे अपने रिश्तेदार के घर ले गया. वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे उसके घर भेज दिया.
कुछ समय बीत जाने के बाद युवती यह सोचती रही की जल्द ही शादी की औपचारिकताएं पूरी होंगी. वह दुल्हन बनकर ससुराल जाएगी. लेकिन युवक आजकल करता रहा. इस तरह लंबा समय बीत गया और करीब तीन साल तक शादी का झांसा देकर आरोपी युवक युवती की अस्मत लूटता रहा. युवती इंतजार करती रही और युवक ने दूसरी शादी रचा ली. 6 माह से दोनों के बीच बात बंद हो गई थी. बाद में युवती अपने परिजन के साथ महिला थाना पहुंच गई.
तेल लूटने का LIVE VIDEO: सरसों तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा, लोग बाल्टी-मटका और केन में भरकर ले गए
इस मामले में महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि सेमरिया थाना क्षेत्र की निवासी एक 21 वर्षीय युवती है. उसके साथ गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भटवा निवासी एक युवक ने 3 साल पहले जान पहचान बनाई और शादी का झांसा देकर मंदिर ले गया. उसके मांग में सिंदूर भरा और परिजनों के सुनसान घर में लेजाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद अलग स्थानों में लेजाकर आरोपी युवक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. कल युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक