हेमंत शर्मा, रायपुर। पुलिस ने आज एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत पर ओमन साहू के खिलाफ 25 जनवरी को खम्हारडीह थाने में रेप का केस दर्ज हुआ था. युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया. इसके बाद किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली.

जानकारी के अनुसार, कचना निवासी ओमन साहू की पहचान एक वर्ष पहले सड्डू निवासी एक युवती से हुई थी. फिर शादी का झांसा देकर ओमन ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. युवती जब उसे शादी की बात कहती थी तब वह इंकार कर देता था.

इसी बीच ओमन साहू का रिश्ता बलौदाबाजार की लड़की से तय हुआ. यह बात पीड़ित युवती को पता चली. जिसके बाद उसने खम्हारडीह थाने में ओमन साहू के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत कर दी. जिस पर पुलिस 25 जनवरी को रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. अब जब शादी करके ओमन साहू अपनी दुल्हन के साथ वापस कचना लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि ओमन साहू नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. सड्डू निवासी 20 वर्षीय युवती ने उस पर रेप का आरोप लगाया था.