मुंबई. देश में हैवानियत को बढ़ाने और स्तब्ध करने वाली घटना मुंबई (Mumbai) से सामने आई है. ये घटना कुर्ला में रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में हुई. यहां 32 साल की विधवा के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म (Rape) किया. पीड़िता, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की रहने वाली है.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर, पुलिस (Police) चार दोषियों को ट्रैक करने में कामयाब हुई और उन्हें कुर्ला व आसपास के विक्रोली उपनगर से गिरफ्तार किया. नेहरू नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान श्रीकांत भोगले, नीलेश बारास्कर, सोनू तिवारी और सिद्धार्थ वाघ के रूप में की गई है.
Bigg Boss 13: सलमान खान को आया गुस्सा… फिर मचा बवाल, शो से बाहर…. शो से पहले जाने क्या होगा यहां
यह घटना सोमवार (Monday) देर रात की बताई जा रही है. जब महिला कुर्ला स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) की तरफ जा रही थी. महिला, मध्य प्रदेश के कटनी के लिए ट्रेन पकड़ने जा रही थी.
स्टेशन के बाहर एक पुल पर उसने राहगीर से एलटीटी के लिए दिशा पूछी और रेलवे लाइन के करीब तक उसके पीछे-पीछे गई. एक बिंदु पर महिला झाडी के पास लघुशंका के लिए रुक गई, उसके बाद राहगीर अचानक से उसकी आंखों से ओझल हो गया. तभी वहां ड्रग सेवन के लिए छिपे दो नशेड़ी उसके ऊपर टूट पड़े और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. दो अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहे थे, और उन्होंने भी महिला को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद वे वहां से फरार हो गए थे.