रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पौंसरी गांव में 25 मई को 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीजेपी ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने जांच समिति का गठन किया है. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जांच दल शनिवार को पौंसरी गांव जाएगी.
बीजेपी का कहना है कि पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज किया गया है उसमें घोर लापरवाही बरती गई है. आरोपी के खिलाफ बालात्कार की धारा नहीं लगाकर केवल हत्या की धारा के आधार पर जांच किया जा रहा है. जिसमें स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: 7 साल की बच्ची का रेप और हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सहेली का भाई निकला कातिल
इस घटना की भाजपा ने घोर निंदा की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश का जांच दल 5 जून दिन शनिवार को बलौदाबाजार भाटापारा जिला के ग्राम पौंसरी जाएगी.
जांच दल में ये हैं शामिल
नवीन मार्कंडेय, पुन्नू लाल मोहले, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, गुहाराम अजगले, कमला पाटले, डॉ. भूषण लाल जांगड़े, गोविन्द राम मिरी, दयालदास बघेल, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, निर्मल सिन्हा, रामलाल चौहान, सरला कोसरिया, अम्बेश जांगड़े, डॉ. सनम जांगड़े, केराबाई मनहर, सरोजनी बंजारे, संजय ढीढी, विनोद खांडेकर, राजमहंत डोमनलाल कोरसेवाड़ा, मनाराम घृतलहरे, चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, रामकुमार भट्ठ, सुशीला भट्ठ, चंद्रकांता माण्डले, पूनम मार्कंडेय और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी होंगे.
इसे भी पढ़ें- इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: बीएसएफ ने 270 करोड़ का ड्रग्स किया जब्त, 2 तस्कर भागे पाकिस्तान
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक