नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने नशे की खेप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर के बीकानेर सेक्टर में 54 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 270 करोड़ रुपए आंकी गई है. बीएसएफ के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. कथित तौर पर ड्रग्स की तस्करी पाकिस्तान से की गई थी.
2 ड्रग्स तस्कर भागने में हुए कामयाब
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में पाकिस्तान से लगे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खजुवाला इलाके के पास बीएसएफ की 127वीं बटालियन तैनात थी. तभी वहां से बीएसएफ ने एक-एक किलोग्राम के 54 पैकेट जब्त किए है. तस्करों ने पाइप के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है. हालांकि 2 तस्कर ड्रग्स पहुंचाने के बाद पाकिस्तान की ओर वापस भागने में सफल हो गए.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का कहर: ब्रेन में संक्रमण फैलने से डॉक्टर की मौत, अब तक 18 लोगों ने गंवाई जान
खराब मौसम का उठा रहे फायदा
बीकानेर सेक्टर में आईजी पंकज कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ की टीम ने ड्रग्स बरामद किया है. क्षेत्र में भारी तूफान और बारिश के बाद पैदा हुई कठिन परिस्थितियों के बीच ड्रग्स जब्त किया गया है. तस्करों ने खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश की थी. लेकिन अपने नापाक मंसूबों का अंजाम नहीं दे सके. बीएसएफ ने 270 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्ती की कार्रवाई की. उसमें बड़ी बात यह है कि इस तस्करी में जो नशे की खेप मिली है, उसका आकार एक अजगर की तरह या एक पाइनलाइन जैसे दिखता है.
पाक से पहले भी हो चुकी है कोशिश
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की तरह से ड्रग्स भेजने के मामले में सीमा पर पोल खुलती रही है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमाओं पर इस तरह के कई मामले आ चुके हैं. भारतीय युवाओं को नशे की लत में डालने के लिए पाकिस्तान लगातार सीमाओं पर ड्रोन और सुरंगों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करता रहा है.
इसे भी पढ़ें-
- VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब
- छत्तीसगढ़ VIDEO: कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, कहा- गांव वालों को पकड़कर नक्सली घोषित कर देती है पुलिस
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material