बेंगलुरु। आठ साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। ये घटना नंदिनी लेआउट थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ऑटो चालक अनिल कुमार (36) लड़की के घर के बगल में रहता था। पीड़िता की मां एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है और शनिवार को जब वह काम पर गई तब अपराधी ने इस घिनौनी घटनो को अंजाम दिया।

किशोरी को अकेला देख आरोपी उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने कहा कि हालांकि बच्ची ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे काबू में कर लिया और अपराध को अंजाम दिया।

महिला जब काम से लौटी तो उसने अपनी बेटी को रोता हुआ पाया। पूछने पर किशोरी ने उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नंदिनी लेआउट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।