अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक नाबालिग के साथ रेप की घटना के बाद बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल करवाकर आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है।
Read more- प्रशासन की मनमानी: बिना टेंडर निकाले तीर्थ यात्री भवन को दिया लीज पर, कांग्रेस विधायक ने उठाया सवाल
मामला बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शाम 5 से 6 बजे के आसपास 14 वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। साथ ही किसी को बताने पर धमकी भी की। पीड़िता किसी कदर वहां से भागकर अपने घर दौड़ते हुए पहुंची थी और परिजनों को अपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बैतूल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही रात में नाराज लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही घर के बाहर खड़ी कार में आग लगी।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहां एक सैकड़ा से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मामला अति गंभीर होने पर खुद कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस रात 12 बजे मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि सोमवार शाम 7 बजे शिकायत मिली थी कि एक अधेड़ ने एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की है। जिसके बाद तत्काल FIR दर्ज की गई। आरोपी की तलाश के लिए पार्टियां भी रवाना कर दी गई है। रात को कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ का प्रयास किया था, उसे तत्काल कंट्रोल किया गया। शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हरदा- नर्मदापुरम से जो बल और कंपनी प्राप्त हुई है। वो लगाकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखे हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
मिशन 2023: जातिगत समीकरण बनाने में जुटी कांग्रेस, PCC चीफ ने बुलाई जिला प्रभारियों की बैठक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक