ग्वालियर. दो डॉक्टरों ने होम्योपैथी की छात्रा को दिल्ली ले जाकर रेप किया. न्याय नहीं मिलने पर इस छात्रा ने एसडीएम की जन सुनवाई में पहुंच कर इच्छा मृत्यु की मांग की. पीड़िता बीएचएमएस की छात्रा है. दोनों डॉक्टरों में से एक डॉक्टर अमित समाधिया शादी का झांसा देकर 5 साल तक छात्रा का दैहिक शोषण करता रहा. बाद में अपने एक साथी डॉक्टर दोस्त संदीप तोमर के साथ मिलकर पीड़िता से नई दिल्ली में रेप करने की कोशिश की.
पीड़िता ने दोनों के खिलाफ ग्वालियर में महिला थाने में 7 दिसंबर 2017 को धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया था लेकिन बाद में दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत हो गई. हाल में 8 मार्च 2018 को इंदरगंज इलाके में कोर्ट में तारीख के दौरान छात्रा के साथ इन दोनों पर मारपीट का आरोप है. जिसकी FIR अभी तक नहीं की गई है और लगातार छात्रा पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है. जिससे छात्रा मानसिक दबाव में है और आत्महत्या जैसे कदम के लिए आज जनसुनवाई में उसने गुहार लगाई है.