कुमार इंदर, जबलपुर। कहने के लिए किसी भी अपराध के लिए कड़े कानून है, लेकिन असल में क्या सच में न्याय बस यूहीं मिल जाता है? अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते हैं, फिर बिना किसी डर के अपना जीवन यापन करते हैं। वहीं पीड़ित न्याय के लिए दर-दर चक्कर काटने को मजबूर हो जाता है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला ने अपने साथ हुई दरिंदगी की 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। जबलपुर में एक रेप पीड़िता पिछले डेढ़ माह से इंसाफ के लिए भटक रही है, इंसाफ मिलना तो दूर उल्टा पीड़िता और उसके परिवार को आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है। पीड़िता और उसके परिवार को आए दिन फोन आ रहे हैं कि यदि उसने राजीनामा नहीं किया तो फिर अंजाम बुरा होगा।

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला: कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने जारी किया Video, कहा- पापियों का अंत समय निकट है  

जानकारी के अनुसार, जबलपुर निवासी पीड़िता ने 26 जुलाई को जबलपुर के माढोताल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके साथ रायसेन में दो लोग प्रमेंद्र एवं किशन प्रजापति ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। घटना के बाद पीड़िता और उसका पति किसी तरह जान बचाकर जबलपुर आए और थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई।

बीजेपी सदस्यता अभियान: पाॅलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस का फाॅर्मूला, पदाधिकारी बनने सौ सदस्य बनाना जरूरी

पीड़िता का कहना है कि, प्रमेंद्र एवं किशन प्रजापति ने उसे और उसके पति को खेत में मजदूरी दिलाने के बहाने रायसेन बुलाया और रायसेन में खेत में झोपड़ी में ले जाकर उसके पति को सामान लेने भेज दिया और अकेला पाकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की पूरी जानकारी अपने पति को दी। जब पति पत्नी ने मिलकर इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है की आरोपियों ने कहा कि अगर वो इसकी शिकायत करते भी है तो कोई उनका बाल बांका नहीं कर पाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m