यश खरे/दिनेश शर्मा/बी डी शर्मा, /कटनी/सागर/दमोह। आईपीएल सट्टे के खिलाफ प्रदेश में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बुधवार को प्रदेश की तीन जिलों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 2 लाख रुपए कैश जब्त किया। वहीं 23 लाख 72 हजार रुपए की सट्टा-पत्ती जब्त की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कटनी जिले में कोतवाली पुलिस ने गर्ग चौराहे के सुरीली रेस्टोरेंट परिसर में सट्टा खिलाते एक को पकड़ा। आरोपी के पास से 30 हजार नकद के साथ 23 लाख 72 हजार की सट्टा-पत्ती जब्त की गई। मौके से पुलिस को एलसीडी,सीपीयू, नेटकनेक्टर,8 मोबाइल, 1 टेलीफोन बरामद किया। वहीं 23.72 लाख रुपए का सट्टा-पत्ती जब्त किया।
इसे भी पढ़ेः महाकाल को बचाने की पहलः मंदिर पहुंची जीएसआई टीम, ज्योतिर्लिंग के छिद्रों से लिए सैंपल
सागर पुलिस ने आइपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक लाख साठ हजार रुपए जब्त किया। इसके साथ ही आरोपी के पास से लैपटॉप, एटीएम, मोबाइल बरामद किया।
इसे भी पढ़ेः रिश्ते का कत्लः अवैध संबंध बनाते समय मामी-भांजे में हुआ विवाद, गला दबाकर कर दी हत्या
दमोह सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल का सट्टा पकड़ा है। कोतवाली टीआई एसएस राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मंगलवार रात होने वाले पंजाब और मुंबई के मैच में दमोह के कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं। कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड इलाके से गणेश चक्रवर्ती को पकड़ा गय़ा। पूछताछ की तो पता चला कि शोभा नगर में रहने वाले इसराइल खान से आईडी ली है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से करीब 9 हजार नगद और मोबाइल जब्त किया गया।
इसे भी पढ़ेः महाकाल के दर्शन टिकट पर समिति ने ऐसा क्या छाप दिया कि पुजारी ही करने लगे विरोध, जानिए पूरा मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक