नासिर बेलिम, उज्जैन। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम बुधवार को महाकाल मंदिर पहुंची। टीम ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग और मंदिर स्ट्रैक्चर का निरीक्षण किया। टीम ने ज्योतिर्लिंग के छिद्र में लगी दूध, दही और पूजन सामग्री निकालकर सैंपल लिए।

इसे भी पढ़ेः मिलावट से मुक्ति अभियानः 7 महीने में 17 पर एफआईआर दर्ज, 64 लोगों पर 16 लाख जुर्माना

टीम सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सालाना निरीक्षण पर पहुंचा है। निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगे। इससे पहले संयुक्त दल पिछले साल अक्टूबर में आया था।विशेषज्ञों ने मंदिर के पुराने स्ट्रक्चर का आकलन किया। टीम ने परिसर के ओंकारेश्वर और नागचंद्रेश्वर मंदिर की स्थिति को भी देखा।

इसे भी पढ़ेः महाकाल के दर्शन टिकट पर समिति ने ऐसा क्या छाप दिया कि पुजारी ही करने लगे विरोध, जानिए पूरा मामला