मुंबई। रैपर बादशाह ने अपनी परफॉरमेंस को बीच में रोका और उन्होंने हनी सिंह के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मेरी जिंदगी का एक फेज था जब मैं एक शख्स के खिलाफ ईर्ष्या रखता था और अब मैं इसे पीछे छोड़ रहा हूं और वो हनी सिंह है. मैं किसी गलतफहमी को लेकर नाखुश था और फिर मुझे एहसास हुआ कि जोड़ने वाले कम थे और तोड़ने वाले बहुत थे. आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि जिंदगी के उस फेज को मैंने पीछे छोड़ दिया है और मेरी शुभकामनाएं हनी सिंह के साथ हैं. इसके साथ ही रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच चल रही सालों पुरानी दुश्मनी अब खत्म हो गई है.

बादशाह ने अपनी तरह इस जंग को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. देहरादून में हुए GraFest 2024 में रैपर बादशाह ने हनी सिंह संग अपनी लड़ाई को खत्म करने का फैसला सुनाते हुए फैंस को चौंका दिया. साथ ही उन्होंने हनी को दुआ भी दी.
बता दें कि बादशाह और हनी सिंह के बीच दुश्मनी और लड़ाई की शुरुआत 2009 में हुई थी. सोशल मीडिया पर तो कभी अपने गानों के जरिए दोनों ने एक दूसरे पर निशान साधा और तंज कसे. हालांकि अब लगता है कि बादशाह दुश्मनी को भूल कर हनी सिंह की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं.
बादशाह ने अपनी तरफ से लड़ाई का अंत कर दिया है, लेकिन हनी सिंह भी उनकी बात को मानकर भुलाते हैं या नहीं ये देखने वाली बात है.