बिग बॉस (Big Boss) के घर में एक बार फिर से हंगामा हो गया है. घर में झगड़ा होना तो आम बात है लेकिन बीती रात दिखाए एपिसोड में सारी हदें पार हो गई हैं. Priyanka Chahar Chowdhary और MC Stan की ऐसी लड़ाई हुई जिसे देख दर्शक भी दंग रह गए हैं. इस लड़ाई में पर्सनल लाइफ पर्सनल नहीं रहे गई, बल्कि MC Stan ने Priyanka Chahar Chowdhary को वो सब कह दिया जो नही कहना था.
MC Stan ने Priyanka दो दो बॉय फ्रेंड रखने तक की बात कह दिया है. इसके बाद से ही MC Stan को शो से बाहर करने की मांग सोशल मीडिया में चलने लगी है. वहीं घरवालों ने भी इसे माहौल खराब करने वाली लड़ाई बताया है. दो गुटों में बटा बिग बॉस (Big Boss) का घर इन दिनों जंग का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है. Read More – Video : ये हैं Pt. Pradeep Mishra के कुछ सरल उपाय और टोटके, दुकान पर लग जाएगी ग्राहकों की लाइन बस कर लें यह काम …
घर में दो गुट हैं, जो छोटी-छोटी बात में आपस में लड़ते रहते हैं. यह लड़ाई रोचक होती है लेकिन कभी-कभी भयंकर रूप भी ले लेती है. ऐसा ही कुछ Priyanka Chahar Chowdhary और MC Stan की लड़ाई में भी देखने को मिला है. लड़ाई का कारण लाइटर था.
हाल ही में बिग बॉस (Big Boss) ने टीना दत्ता, सुम्बुल तौकीर, MC Stan और शालीन भनोट को बाथरूम में स्मोक करने के लिए दंडित किया था. इसी बीच प्रियंका और MC Stan के बीच उनके लाइटर को लेकर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिला है. प्रियंका से लड़ाई में MC Stan ने उन पर अंकित गुप्ता को लेकर पर्सनल कमेंट्स किए. Read More – Deepika-Ranveer 5th Anniversary : ऐसी शुरू हुई थी इनकी Love Story, एक्टर ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात …
MC Stan ने कहा कि ‘किसको बोल रही है पोपट को, तेरा बेटा है क्या ये लेकर दिखाओ, चपाती बना रही क्या. स्मोक करती क्या छी लड़की स्मोक करती क्या? बिग बॉस (Big Boss) क्या बदतमीजी दिखा रही है. स्मोक करना क्या सिखा रही है. घरवालों को ही बोलती है मम्मी मुझे लाइटर दो स्मोक करना सिखाते हैं यूथ को. तेरे को दो ब्वायफ्रेंड्स चाहिए, मेरे को क्यों बोल रही है, मेरे को नहीं आना है. शादी होगी, बच्चे होंगे तो वह भी इरिटेट होंगे, हर इंसान होगा. चल-चल मत बोल, मेरे को नहीं आना. मेरी गर्लफ्रेंड बाहर है. ऐसी कई गंदी भाषा का इस्तेमाल लड़ाई के दौरान किया गया, बस उसके बाद से ही गौहर खान समेत कई दर्शकों से एमसी को घर से निकलने की बात कह रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक