परवेज आलम, बगहा। खबर पश्चिम चंपारण जिला के बगहा से है, जहां रामनगर के त्रिवेणी नहर में मछली पकड़ने गए एक मछुआरे के जाल में एक दुर्लभ प्रजाति का मछली फंस गई। इस दुर्लभ प्रजाति की मछली को देखने के लिए दूर दराज से सैकड़ों लोग पहुंचने लगें। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सकर माउथ कैटफिश का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया।
दरअसल अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली इस सकर माउथ कैटफिश को भारत में कैट फिश के नाम से भी जाना जाता है। इस दुर्लभ प्रजापति की मछली का रामनगर में मिलना सबकों आश्चर्यजनक लगा। लिहाजा मछुआरा समेत ग्रामीण चौंक गए। वहीं, वन विभाग की टीम सकते में आई और बिना देर किए कैट फिश को अपने कब्जे में लेकर उसे नदी में छोड़ दिया।
VTR के अंतर्गत रामनगर रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि, ये सकर माउथ कैटफिश है। प्रसाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि, इस दुर्लभ मछली को कब्जे में लेकर गंडक नदी में छोड़ दिया गया। बता दें की नेपाल स्थित हिमालय की चोटी से निकलने वाली नारायणी गंडक नदी से चंपारण में तिरहूत, दोन समेत त्रिवेणी जैसे प्रमुख नहरों में पानी सप्लाई किया जाता है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की नेपाल के काली गंडकी जिसे भारत में प्रवेश करते गंडक नदी के नाम से जाना जाता है। इसी नारायणी नदी के रास्ते सकर माउथ कैट फिश रामनगर के त्रिवेणी नहर तक पहुंची होगी।
ये भी पढ़ें- बिहार में शराब माफियाओं का कहर, छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग करने से मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

