सूरजपुर। जिले के तिलसिवां में रासेयो स्वयंसेवकों ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के परिसर का साफ सफाई कर वहां के आसपास के लोगों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलवाई. रासेयो स्वयंसेवकों ने शराब मुक्ति और बाल विवाह रोकने के लिए रैली निकालकर ग्रामीणों को नशामुक्ति के लिए सपथ दिलाई. रैली के दौरान ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों का समर्थन प्राप्त हुआ और रैली में साथ रहे.

बौध्दिक परिचर्चा में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे, डॉ कल्याणी जैन, प्रतिभा कश्यप और साथ में महाविद्यालय के ग्रंथालय विभाग के अनुराग तिवार, मंजू उपस्थित रहे. डॉ कल्याणी जैन ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्त्व को विस्तार से बताया.

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एन दुबे ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों के बारे में और युवाओं के कर्त्तव्य एवं नेतृत्व करने की क्षमता के बारे में बताया उन्होंने ने कहा कि युवाओं के पास असीम शक्ति निहित होती है युवा ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें.

महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिभा कश्यप ने राष्ट्रीय सेवा योजना का जीवन में महत्त्व को बताते हुए स्वयंसेवकों को बताया कि वर्तमान में सरकार के द्वारा स्वयंसेवकों को रोजगार में लाभ दिया जा रहा है.

योग और व्यायाम, साफ सफाई, स्वच्छता संबंधी जागरूकता, बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सी बी मिश्रा और भानु आहिरे के देखरेख में संपन्न हुआ कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.