टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) के एक्स हस्बैंड टीवी एक्टर नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) ने एक बाद फिर से सगाई कर लिया है. उन्हें एक्ट्रेस कविता बनर्जी (Kavita Banerjee) से प्यार हो गया है. एक्टर ने अपनी सगाई की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.

नंदीश और कविता ने पोस्ट की सगाई की फोटो

बता दें कि नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर कविता बनर्जी (Kavita Banerjee) से सगाई की फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन भी लिखा- ‘हाय पार्टनर‘. आगे अंगूठी और हार्ट इमोजी बनाया गया है और रेडी लिखा है.

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

कौन है कविता बनर्जी?

एक्टर नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) की मंगेतर कविता बनर्जी (Kavita Banerjee) की बात करें तो वह टीवी और फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. कविता ने टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ में अभिनय किया. इसके अलावा भी कुछ और सीरियल किया है. साथ ही वह फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में भी नजर आईं. इसके अलावा वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ का भी हिस्सा रहीं.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

साल 2015 में रश्मि देसाई और नंदीश सिंह संधू का हुआ था तलाक

बता दें कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) और नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) की मुलाकात सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच यहीं से प्यार हुआ फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर लिया. लेकिन साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने नंदीश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था.