Rashid Khan Record: ‘करामती खान’ के नाम से मशहूर अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिन गेंदबाज राशिद खान की गिनती दुनिया के उन खिलाड़ियों में होती है, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। खासकर टी20 क्रिकेट में सभी उनकी गेंदबाजी का लोहा मानते हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि राशिद टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 और 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने 44 मैचों में कर दिखाया था। मौजूदा समय में राशिद साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेल रहे हैं, जहां उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने का मौका है।

बता दें कि साल 1998 में जन्मे राशिद खान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। तब से अब तक अपने 9 साल के करियर के दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टी20 लीग के कुल 455 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 625 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 582 टी20 मैच में 631 विकेट लेकर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। ऐसे में अगर राशिद 7 विकेट और लेते हैं, तो वह ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर टी20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

दूर-दूर तक नहीं है कोई खिलाड़ी

गौरतलब है कि इस फेहरिस्त में नंबर वन पर काबिज ड्वेन ब्रावो मौजूदा समय में न तो अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं और न ही किसी लीग का हिस्सा हैं। वहीं, राशिद खान इस वक्त दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील नारायण हैं, जिन्होंने 528 टी20 मैच खेलकर 570 विकेट अपने नाम किए हैं। यानी सुनील इस लिस्ट में काफी पीछे हैं। SA20 का समापन 8 फरवरी को होगा। ऐसे में उम्मीद है कि तब तक राशिद खान टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। राशिद खान की उम्र भी अभी कम है, इसलिए वे नंबर वन बनने के बाद भी लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं। यानी वे और भी मुश्किल रिकॉर्ड बनाएंगे, जिन्हें तोड़ना और भी चुनौतीपूर्ण होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H