टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखा है. टीवी शो उतरन (Uttaran) के अपने को-स्टार नंदीश संधू (Nandish Sandhu) के साथ रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने साल 2011 में शादी किया था, लेकिन ये शादी चली नहीं और उनका तलाक हो गया. वहीं, अब अपनी दूसरी शादी को लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर बात किया है.

बता दें कि लव लाइफ में भी चीटिंग झेल चुकी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की किस्मत शादी और प्यार के मामले में थोड़ी अच्छी नहीं रही है. उनकी लव लाइफ का खुलासा बिग बॉस के घर में हुआ था. शो में अरहान खान (Arhaan Khan) आए थे. रश्मि का उनके साथ अफेयर रहा था. लेकिन शो में खुलासा हुआ कि अरहान रश्मि को चीट कर रहे हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

रश्मि देसाई करेंगी दूसरी शादी?

खबरों के मुताबिक, रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने शादी और प्यार को लेकर बात किया है. एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने कहा, ‘मुझे प्यार के बारे में पता नहीं, लेकिन कई बार गलत नंबर डायल कर चुकी हूं. मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए लड़का नहीं बनाया है. वो भूल गए हैं. मेरी फैमिली अच्छा रिश्ता ढूंढ़ रही है. अगर अच्छा लड़का मिला तो शादी कर सकती हैं. लेकिन कोई जल्दबाजी नहीं है.’ इसके अलावा रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने कहा कि वो ऐसा लड़का चाहती हैं तो चीजों को लेकर क्लियर हों.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बता दें कि रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और नंदीश संधू (Nandish Sandhu) की शादी साल 2011 में शादी हुई थी. लेकिन 4 साल के अंदर ही ये शादी टूट गई और दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया था. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का नाम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ भी जोड़ा गया. हालांकि, उन्होंने इसे कभी स्वीकार नहीं किया. रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को उतरन से पहचान मिली थी. इस शो ने उन्हें रातोरात फेमस कर दिया था.