Rashmika Mandana Deepfake Video: पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया था. यह वीडियो रश्मिका का फेक वीडियो था जिसमें उनके शक्ल को बदलकर एडिट किया गया था. बताया जा रहा है की AI की डीप फेक टेक्नोलॉजी की मदद से ये फर्जी वीडियो बनाया गया है.

इस वीडियो पर कल रश्मिका ने भी रिएक्ट किया था और कड़ी चिंता जाहिर की थी. इसके बाद तमाम सिलेब्रिटीज रश्मिका के फेवर में आकर खड़े हो गए हैं और इस टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं. पहले तो अमिताभ बच्चन ने खुद रश्मिका के वीडियो को शेयर किया और इसे गलत बताया. इसके बाद साउथ के और भी सेलेब्स AI की टेक्नोलॉजी ‘डीप फेक’ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

यह सितारे आए सपोर्ट में (Rashmika Mandana Deepfake Video)

रश्मिका के सपोर्ट में कई एक्टर और एक्ट्रेस सामने आए हैं. इसमें नागा चैतन्य ने ट्वीट किया, ‘कार्रवाई होनी चाहिए और जो लोग इसका शिकार हुए हैं, उन लोगों की सुरक्षा के लिए किसी तरह का कानून लागू किया जाना चाहिए. वहीं अमिताभ बच्चन ने भी इस हादसे पर कड़ी आपत्ति जताई है. मृणाल ठाकुर ने लिखा, ‘इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए. इसके बारे में कई लोगों ने चुप्पी साधी हुई है! अब चुप मत रहिए. इस पर बात करने का वक्त आ गया है.

कोई नहीं है सुरक्षित (Rashmika Mandana Deepfake Video)

सोशल मीडिया में इन दिनों अब अकाउंट सेफ नहीं है. ऐसी कई टेक्नोलॉजी है जिसके जरिए लोग चेहरा बदलकर तस्वीर और वीडियो को एडिट कर देते हैं. ऐसा ही कुछ रश्मिका के साथ भी हुआ. दरअसल, वीडियो में एक इंस्टाग्राम यूजर जारा पटेल के चेहरे को एडिट किया गया और उसकी जगह रश्मिका का फेस लगा दिया गया. और ये इतना ज्यादा रियल लग रहा है कि आप एक बार को यकीन ही नहीं करेंगे कि ये फर्जी है, फेक है.