मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की जान आज बाल-बाल बच गई. दरअसल वे उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान भागवत के काफिले की गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं. हालांकि मोहन भागवत को कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं.

जानकारी के मुताबिक, भागवत के काफिले की एक गाड़ी का टायर फट गया था. जिसके बाद वो इधर-उधर भागने लगी और काफिले की अन्य गाड़ियों से टकरा गई. भागवत सुरीर जा रहे थे.

गौरतलब है कि मोहन भागवत देशभर के दौरे पर हैं. वे पहले बंगाल गए थे. अभी वे उत्तर प्रदेश में हैं. आने वाले वक्त में वे बिहार का दौरा करेंगे.