सुशील सलाम, कांकेर. जिले के पखांजूर थानाक्षेत्र के चाणक्यपुरी गांव में एक महिला को जमीन में जिंदा दफनाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला को गंभीर हालत में पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.हालांकि शिकायत के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, आरोपियों के द्वारा अपने खेत के लिए रास्ता बनाने शंकर मल्लिक के पट्टे की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. जिसको लेकर शंकर की पत्नी सुचित्रा ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे ट्रेक्टर से धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया और उस पर मिट्टी पाट दी. तभी वहां से गुजर रही एक महिला ने सुचित्रा को गड्ढे में दबे हालत में देखकर शोर मचाया तो आरोपी भाग खड़े हुए.

इसे भी पढ़ें- CG NEWS: चोरी के शक में बच्चे को निर्वस्त्र कर की जमकर पिटाई, वीडियो बना किया वायरल, फिर बच्चे ने लगा दी दूसरी मंजिल से छलांग…

वहीं महिला ने किसी तरह सुचित्रा को गड्ढे से बाहर निकाला और उसके पति को सूचना दी. महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पखांजूर पुलिस महिला के पति के शिकायत पर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर करवाई कर रही है.