शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार बढ़ती जा रही है. इस दौरान लगातार पुलिस आऱोपियों पर कार्रवाई भी कर रही है. वहीं राजधानी भोपाल के कोलार में रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पकड़ाए तीनों आरोपियों पर पुलिस रासुका की कार्रवाई की जा रही है. जिसके संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं.

बता दें कि बीते दिनों रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचते तीन आरोपी आकर्ष सक्सेना, दिलप्रीत सलूजा और अंकित सलूजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये आरोपी शहर के जेके अस्पताल के एक कर्मचारी से इंजेक्शन लेकर अधिक दाम में बेचते थे. हालांकि इन तीनों आरोपियों पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रासुका की कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं आऱोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाला जेके अस्पताल का कर्मचारी आकाश दुबे अब भी फरार है. जिसकी कोलार पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- यहां दवा गोदाम में लगी भीषण आग, वैक्सीन और इंजेक्शन जलकर हुईं खाक, ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन को जलने से बचाया

गौरतलब है कि भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीते 18 अप्रैल को आरोपी आकर्ष सक्सेना और उसके एक साथी को इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन आरोपियों को लाखों रुपए लेकर छोड़ भी दिया था. हालांकि इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन ने क्राइम ब्रांच के दो इंस्पेक्टर एमडी अहिरवार और हरिकिशन को निलंबित कर दिया है. वहीं जांच के बाद और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ी युवती, करंट से गंभीर से झुलसी, जानिए क्या थी वजह