देव चौहान, भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश को बाघों का घर कहा जाता है। यहां स्थित टाइगर रिजर्व में आए दिन पर्यटकों को बाघ के दीदार होते रहते हैं। इसी बीच राजधानी भोपाल के पास स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को रोमांचक अनुभव हुआ। जहां घूमने आए पर्यटकों को तेंदुए का दीदार हुआ, जिसने उनके सफर को यादगार बना दिया।

MP में EOW का छापा: रतलाम में लेखाधिकारी के घर पर दी दबिश, धार में पिता के घर भी पहुंची टीम

टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने न केवल तेंदुए का दीदार किया बल्कि अपने अनुभव भी शेयर किया। पर्यटकों का कहना है कि रातापानी में बाघ और तेंदुए के अलावा कई अन्य जंगली जानवरों को भी उन्होंने करीब से देखा। वहीं रातापानी में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां के घने जंगलों में बाघ, तेंदुए और अन्य वन्यजीवों को देखना पर्यटकों के लिए रोमांच से भरपूर साबित हो रहा है।

पटवारी और RI के जिले में निवास को लेकर नई गाइडलाइन जारीः तहसीलदारों को दिए गए निर्देश, डेली वर्किंग शीट होगी तैयार

रातापानी टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुए के साथ-साथ कई जंगली जानवर पर्यटकों को दिखाई दे रहें है। जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में सैलानी रातापानी पहुंच रहे है। वन्यप्राणियों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m