कोंडागांव. ग्राम पंचायत सोनाबाल से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां मुर्दे भी राशन लेने पहुंच रहे हैं. आपने जिंदा व्यक्ति तो सरकारी राशन दुकानों में लाइन लगाकर राशन खरीदते देखा होगा, लेकिन कभी आपने मृत व्यक्ति को सरकारी राशन दुकान में राशन ख़रीदते नहीं देखा होगा. 

दरअसल, जब सरकारी राशन दुकान में ऑनलाइन दस्तावेजों का अवलोकन किया गया. तब उसमें मृत व्यकित के नाम से राशन खरीदने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जिस व्यकित के नाम से राशन लिया जा रहा है, सालभर पहले उसकी मौत हो चुकी है. जिसका नाम जगदीश है. इसे एकल परिवार राशन कार्ड क्रमांक 226436261135 से फरवरी 2022 तक और मृतिका हिरनदई गुलाबी कार्ड क्रमांक 226431535972 को फरवरी 2022 तक राशन जारी हुआ है.

ग्राम सरपंच को दिया गया शिकायत पत्र

राशन दुकान संचालक द्वारा मृतकों के नाम राशन जारी होने की जानकारी होने पर पीलू राम, चैत लाल आदि ने सरपंच ग्राम पंचायत सोनाबाल के नाम से 16 अप्रैल 2022 को लिखित आवेदन सौंपा. जिसमें दुकान संचालक द्वारा मृत व्यक्तियों का राशन कई महीनों से गबन करने को लेकर विक्रेता पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. मामले में सरपंच ईश्वरी पोयाम ने बताया कि राशन दुकान का संचालन एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है. वहीं पंच को सेल्समैन के तौर पर रखे हैं.

कड़ी कार्रवाई की कही बात

सरपंच ने कहा कि जिन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, वह मेरी जानकारी में है. हमने सेल्समैन से कहा था जिनकी मौत हो चुकी है उनका नाम तुरंत सूची से हटाएं. अब तक नाम नहीं कटा है कुछ दिन पूर्व ही पता चला है. पंचायत बॉडी मिलकर कार्रवाई करेगी. इस मामले के बारे में अभी तक हमने अधिकारियों को अवगत नहीं कराया है. वहीं जनपद पंचयात सीईो भूपेंदर जोशी ने कहा कि मामला कल ही मेरी जानकारी में आया है. पंचायत ही राशन दुकान संचालित कर रही है. मैंने फू़ड इंस्पेक्टर को पूरे मामले की जांच के लिए कह दिया है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

इसे भी पढ़ें : वृद्धा पेंशन योजना में घपलेबाजी : पात्र की जगह अपात्रों को पहुंचाया जा रहा लाभ, 20 से 25 साल तक के लोगों को मिल रही पेंशन