सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर शुक्रवार को गाय के बछड़े का सिर फेंककर शहर में हिंसा भडक़ाने की घटना सामने आई थी। पुलिस की सर्तकता के बाद मामले के चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगाई गई और उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। घटना के चौथे दिन यानी आज सोमवार को जागनाथ महादेव मंदिर शुद्धिकरण के बाद दोपहर 12 बजे सर्व हिंदू समाजजनों ने मंदिर पर एकत्रित होकर बाबा जगन्नाथ की महाआरती उतारी। ढोल नगाड़ों के साथ हुई महाआरती में सैकड़ों की संख्या में समाजजन मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। एसपी राहुल लोढ़ा खुद जावरा में रहे। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाने की अपील की। 

मंदिर में परिसर में गोवंश का सिर फेंकने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस, 4 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

मंदिर से घंटाघर चौराहे तक निकाली रैली 

बाबा जागनाथ की महाआरती के बाद सर्व हिंदू समाजजन रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए शहर के घंटाघर चौराहे पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एसडीएम राधा महंत को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपियों के पूरे मकान को ध्वस्त करने, इस कृत्य को करवाने वाले मुख्य षड्यंत्रकारी, संगठन के नाम उजागर करने की मांग की गई है। साथ ही  पकड़े गए चारों आरोपियों के बीते 6 माह के बैकं खातों की जांच किए जाने तथा इनकी कॉल डिटेल की हिस्ट्री निकालने की भी अपील की गई है। शहर में अवैध रुप से संचालित बूचडख़ानों और मुख्य मार्ग पर संचालित अवैध मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग पत्र के माध्यम से की गई है।

मंदिर परिसर में मिला गोवंश का अंग: बवाल मचने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा, 2 आरोपी गिरफ्तार, घर पर चला बुलडोजर

दरअसल सोमवार को शहर में बकरीद का त्यौहार और हिन्दु संगठनों द्वारा दोपहर बजे जागनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती के आव्हान को लेकर सुबह से ही पुलिस और प्रशासन मुस्तैद नजर आया। सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के साथ शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपाल सिंह जादौन, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनींद्र गौतम के साथ तहसीलदार नायब तहसीलदार डीएसबी के  साथ ही शहर के सभी प्रमुख बाजारों और प्रमुख चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल, राजस्व अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। मंदिर के समीप बम स्कॉट और डॉग स्कॉट का दल भी मौजूद रहा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m