सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां होटल में बेटियों की आबरू से खिलवाड़ किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में होटल पर भी सवाल खड़े हो रहे है। बिना परिचय पत्र के कुछ घंटे के लिए रूम बुक कर संचालक पैसों के लालच में बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कराने में पीछ नहीं है। बताया जा रहा है कि पुलिस होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर सकती है।

होटल में युवती से दुष्कर्म

रतलाम महू-नीमच फोरलेन पर धौंसवास के पास होटल पटेल एंपायर में 19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर नामली थाने में बीती रात आरोपी अयान (22) पिता लियाकत निवासी सेमलिया के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की। देर रात आरोपी को उसके ग्राम सेमलिया स्थित घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को नामली और सेमलिया में जुलूस निकाला।

ये भी पढ़ें: गर्ल्स कॉलेज में लैब अटेंडर की अश्लील हरकत: छात्रा के साथ लिपलॉक करते CCTV में कैद, एक साल पहले हुई थी अनुकंपा नियुक्ति

आरोपी कई लड़कियों से करता था चैटिंग

दरअसल, नामली के गांव में रहने वाली युवती ने अपनी मां और काका के साथ नामली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एसपी ऑफिस में महिला इंस्पेक्टर ने पीड़िता के बयान लेने के बाद मेडिकल करवाया। अयान के बारे में जानकारी लगी कि शातिर अयान मोबाइल से युवती से चैटिंग करता था। आरोपी अयान के मोबाईल चेकिंग में और भी लड़कियों से चैटिंग की बात सामने आई है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

प्रेम जाल में फंसाकर बनाता था शिकार, होटल पर भी उठे सवाल

शातिर अयान लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर होटल ले जाकर दुष्कर्म करता था। पुलिस ने सेमलिया में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को तस्दीक करने घुमाया। इस गंभीर मामले के बाद अन्य कोई शिकायत मिलती है तो शातिर अयान की मुश्किलें बढ़ेगी। वही महू-नीमच फोरलेन पर रतलाम से जावरा के बीच में खुली बड़ी-बड़ी आलीशान होटलें अय्याशी का अड्डा बन चुकी है। चंद रुपयों के लिए होटल संचालक बगैर (परिचय पत्र) आईडी के कुछ घंटे के लिए रूम देकर बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने में पीछे नहीं है। पुलिस जल्द इस मामले में होटल पटेल एंपायर संचालक पाटीदार और मैनेजर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर सकती है।

ये भी पढ़ें: ‘लव जिहाद कांड’ की जांच के लिए NHRC की टीम पहुंची भोपाल, मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने दिया बड़ा बयान, शारिक मछली का भी किया जिक्र

हिंदू संगठन ने की फांसी देने की मांग

इधर, तमाम हिंदू संगठन और शहर की कई महिलाओं ने लव जिहाद को लेकर हाथों में तख्तियां लेकर एक आक्रोश रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही पूरे प्रकरण की एनआईए से जांच करवाने की भी मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H