सुशील खरे, रतलाम। लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान शांति से निपट गए हैं। इस चुनाव में जितनी मेहनत सियासी दलों के नेता और प्रत्याशियों ने की उतनी ही अधिकारियों ने भी की है। आचार संहिता लगने से लेकर मतदान करवाने के बाद तक सभी दिन रात इस वोटिंग के शांति पूर्ण तरीके से निपटने का इंतजार करते रहे। अब इसके बाद उनकी थकान मिटाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को एक बड़ी पार्टी दी। निजी होटल में संचालित पार्टी के दौरान सभी पुलिस वालों ने जमकर ठुमके लगाए और एंजॉय किया।
दरअसल रतलाम एसपी और कलेक्टर ने टीआई स्तर के अधिकारियों को एक निजी होटल में पार्टी दी थी। इसका उद्देश्य था चुनाव का शांतिपूर्ण ढंग से निपटना। इस दौरान सभी ने जमकर ठुमके लगाए। पार्टी में महिला-पुरुष अधिकारी शामिल थे। पार्टी का आयोजन डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर राजेश गौतम, एसपी राहुल लोढ़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के अलावा जिला पुलिस वालों के तमाम अधिकारी कर्मचारी शामिल थे। पार्टी का वीडियो दो दिन बाद अब वायरल हुआ है।
जमीन से अचानक निकलने लगी गैस: इलाके में मचा हड़कंप, घर छोड़कर भागे लोग
रतलाम में SP और ASP का एक कार्यक्रम में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जिसके वीडियो रविवार को सामने आए। कार्यक्रम में जब एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, एएसपी राकेश खाखा ने डांस किया तो अन्य अधिकारी भी अपने आप को रोक नहीं सकें और थिरकने लगे। सभी अधिकारी, तुनक तुनक ताना ना, रंगीलो म्हारो ढोलना.. गाने पर डांस कर रहे थे। इस मिलन समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम, डीआईजी मनोज सिंह, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा , एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे सहित तमाम पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक