अनमोल मिश्रा, सतना। 3 दिन पहले जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल के आईसीयू और ऑर्थो वॉर्ड में चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद अब सतना जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चूहों की भागमभाग का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में एक चूहा मुंह में मुंगौड़ी दबाए कम्प्यूटर मॉनीटर के नीचे से निकलकर वाई-फाई राउटर के  ऊपर से भागता साफ नजर आ रहा है। 

READ MORE: पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने किया सुसाइडः फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


चूहा भांप जाता है कि कोई मोबाइल पर वीडियो बना रहा है और वह मुंगौड़ी छोडक़र नौ दो ग्यारह हो जाता है, जबकि दो चूहे एक के पीछे एक इनबॉर्न यूनिट से निकलकर धमाचौकड़ी मचाते हुए नजर आते हैं। एसएनसीयू में उन नवजातों को भर्ती किया जाता है जो पैदा होने के तत्काल बाद बीमार हो जाते हैं। 

बता दें कि इसी साल के अगस्त-सितम्बर माह में इंदौर के एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि चूहों को पकड़ने के लिए एसएनसीयू समेत जिला अस्पताल के प्रत्येक वॉर्ड में माउस ट्रैप या फिर रैट ट्रैप केज रखे जाते हैं और समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल किया जाता है ताकि कीड़े-मकौड़ों का खतरा न रहे।

READ MORE: पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवीराज से की शादी! आर्य समाज मंदिर में मांग में सिंदूर भरते तस्वीरें वायरल, इधर दो महिलाओं का दावा- मैं ही उनकी कानूनी पत्नी 

बावजूद इसके चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के दावे बेमानी साबित होते हैं। एसएनसीयू के ऑफिस में मुंगौडी का मिलने से साफ जाहिर होता है कि स्टाफ खाद्य सामग्री मंगाकर यहीं खाता-पीता है और उसी के अंश यहां-वहां गिरते हैं जिसकी तलाश में चूहे आते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H