ललितपुर. अस्पतालों में लापरवाही रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब ललितपुर में पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक महिला का शव को चूहों ने कई जगह से कुतर दिया, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. क्षत-विक्षत शव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी.  

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मैलार निवासी 21 बर्षीय अनुभा पत्नी हरदेश यादव शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर बिना शील किए उसे पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया जहां रात्रि में मृतिका के शव को चूहों ने कुतर दिया. इसकी जानकारी मृतिका के मायके और ससुराल पक्ष को उस समय हुई जब रविवार की सुबह उसका शव पंचनामा भरने के लिए बाहर निकल गया तो उसका गाल कई जगह से क्षत- विक्षित था.

इसे भी पढ़ें – अजब-गजब: चूहों को पकड़ने में रेलवे ने खर्च किए 69 लाख, RTI में हुआ खुलासा

शव की ऐसी हालत को देखकर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. लेकिन पोस्टमार्टम करने की जल्दी में वहां तैनात कर्मचारियों ने उसका पोस्टमार्टम कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन जब शव का पंचनामा भरा जा रहा था, तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मृतक महिला के शव को जब पोस्टमार्टम हाउस में चूहों द्वारा कुतरे जाने की बात कही गई, तब सीएमओ डॉक्टर इम्तियाज खान ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद उन्होंने तीन सदस्य टीम का गठन कर इस मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक