हेमंत शर्मा. इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित सबसे बड़े सरकारी यशवंतराव होलकर अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां अस्पताल के नर्सरी वार्ड में 19 दिन के मासूम बच्चे को चूहे ने कुतर दिया. जिससे नवजात के पैर और उंगलियों में गंभीर घाव हो गए हैं. घटना सामने आने के बाद पूरे मामले में सीएमएचओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बना दी है, जो अपनी जांच तीन दिनों में सौपेंगी. वहीं साल 2015 में अस्पताल से चूहों को खत्म करने के लिए डेढ़ करोड रुपए  खर्च किए गए थे.

दरअसल नर्सरी में प्री-मैच्योर बच्चे को जन्म के बाद रखा गया था. इस घटना की जानकारी तब हुई जब बच्चे की मां प्रियंका नर्सरी में दूध पिलाने गई थी. इस दौरान उसने देखा कि बच्चे की एड़ी और अंगूठा को चूहे ने कुतर दिया है. जिसके बाद मां ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. वहीं मां की शिकायत के बाद एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रमेंद्र ठाकुर ने कहा कि घटना सामने आई है, हम उसकी विस्तृत जांच करेंगे.

इसे भी पढ़ें- MP से भागे दुष्कर्म के फरार आरोपी को रायपुर CIB ने पकड़ा

अस्पताल अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि 17 मई बच्चे ने जन्म लिया था.  तभी से उसका इलाज अस्पताल के नर्सरी वार्ड में चल रहा था. उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मनाक है, इसमें पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम गठित कर दी गई है, जो 3 दिनों में यह जांच रिपोर्ट प्रबंधक समिति को सौंपेगी. जिसके आधार पर जांच होगी. अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में नर्सों की ड्यूटी होती है, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए था.

गौरतलब है कि अस्पताल में लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. इसी नर्सरी में पिछले सप्ताह एक बच्चे का पैर वार्मर में झूलस गया था. इस लापरवाही के लिए भी अस्पताल के स्टॉफ को जिम्मेदार ठहराया गया था.

इसे भी पढ़ें- आधी रात चोरों ने 3 दुकानों को बनाया निशाना, 20 हजार नगदी सहित कंप्यूटर ले उड़े, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद