हेमंत शर्मा,इन्दौर। शहर के भंवरकुंआ क्षेत्र में देर रात दो बदमाशों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया और 20 हजार रुपए नकद, कम्प्यूटर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. बदमाश करीब 45 मिनट यहां रहे और बिना किसी हथियार के हाथों से ही शटर को उचकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

सपना संगीता रोड स्थित हारमोनी प्लाजा स्थित एक शॉप संचालक चंदन पटेल ने बताया कि दो बदमाश रात 11 बजकर 55 मिनट में दुकान में घुसे थे. जहां उन्होंने दो दुकानों पर निशाना साधा. चोर प्रॉपर्टी ब्रोकर सत्यनारायण गोयल की शॉप में पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने हाथों से ही ताकत लगाकर शटर को उचकाया और एक-एक कर भीतर दाखिल हुए. इसके करीब 13 मिनट वे भीतर रहे और यहां से 20 हजार रुपए लेकर भागे.

यहां से कंप्यूटर और बैग लेकर भाग निकले

इसके अलावा इसी प्लाजा में स्थिति एक साड़ी शॉप पर भी उन्होंने धावा बोला, लेकिन वे शटर को उचका नहीं पाए. यहां से वे पास ही स्थिति आईडीए की मल्टी में पहुंचे और टॉवर पर स्थिति प्लाई की दुकान का शटर उचका दिया. दुकान में घुसे दोनों चोरों ने यहां से कंप्यूटर और बैग लेकर भाग निकले.

Read More : खबर का असर : चिरायु अस्पताल प्रबंधन बैकफुट पर, मरीज के 2 लाख रुपये लौटाए

सीसीटीवी के आधार पर चोरों को तलाश

पटेल ने बताया कि दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. वे यहां पर 11.55 पर दाखिल हुए और 12 बजकर 40 मिनट में वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए. सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि गोयल की शॉप में ये लड़के 12 बजकर 25 मिनट में घुसे और 12 बजकर 38 मिनट में बाहर निकले. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों को तलाश रही है.

Read More :  एमपी में ब्लैक फंगस के 421 नए मरीज, कांग्रेस ने कहा- इंजेक्शन आपूर्ति शून्य और नौकरशाह एसी कमरे में गुलछर्रे उड़ा रहे, बीजेपी बोली- सरकार संवेदनशील