राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एक बार फिर lalluram.com की खबर का बड़ा असर हुआ है। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद चिरायु अस्पताल प्रबंधन (chirayu medical college and hospital) बैकफुट पर आया और मरीज से वसूले गए 2 लाख रूपयों को लौटा दिया। मरीज का अब आयुष्मान कार्ड से ही इलाज होगा।

इसे भी पढ़ें : चिरायु अस्पताल के वायरल वीडियो पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जारी किया नोटिस, सामाजिक संगठन ने अस्पतालों को दी चेतावनी

ये है मामला

आयुष्मान योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्ड धारी कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज का आदेश दिया था। चिरायु अस्पताल (chirayu medical college and hospital) भी इस योजना के तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों की सूची में शामिल है। विदिशा की रहने वाली सरजूबाई को उनके पोते ने आयुष्मान हाईटेक अस्पताल से रेफर कराकर रविवार को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया।

इसे भी पढ़ें : चिरायु अस्पताल की गुंडागर्दी के आगे शिवराज सरकार ने टेके घुटने, गृहमंत्री ने कहा- प्रतिष्ठित अस्पताल है…!

योगेन्द्र रघुवंशी का कहना है कि उन्होंने चिरायु अस्पताल (chirayu medical college and hospital) में आयुष्मान कार्ड देकर उन्हें आयुष्मान योजना के तहत उनकी दादी को भर्ती करने का आग्रह किया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने दो टूक इंकार कर दिया। योगेन्द्र के मुताबिक प्रबंधन ने उन्हें कहा कि चिरायु अस्पताल में आयुष्मान कार्ड नहीं चलता। जिसके बाद योगेन्द्र ने पैसों का इंतजाम कर 2 लाख रुपये अस्पताल में जमा करवाया।

सिंधिया ने भी लगाई फटकार

मामले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिरायु अस्पताल प्रबंधन (chirayu medical college and hospital) को जमकर फटकार लगाई। सिंधिया की फटकार के बाद सहमे प्रबंधन ने सरजू बाई रघुवंशी के परिजनों को 2 लाख रुपये लौटा दिये। और उनका इलाज अब आयुष्मान योजना के तहत किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः चिरायु अस्पताल को मुख्यमंत्री के आदेश की जरा भी परवाह नहीं, एक और कारनामा आया सामने, आखिर कौन हैं इनके पीछे ?