रायपुर.  विजयादशमी के पावन पर्व पर राजधानी के डब्लूआरएस मैदान में 100 फिट का रावण दहन किया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को मनाने के लिए शहरवासी घरों से निकल कर आये. शुक्रवार रात करीब 8 बजे रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की धर्मपत्नी, मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, छंगन मूंदड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे. खचाखच भरे इस मैदान में रावण दहन देखने के लिए देर शाम से ही लोगों का आने का क्रम शुरु हो गया था. ग्राउंड में रामलीला का मंचन करने के लिए प्रभू श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान सहित रामलीला मंचन करने वाले कलाकार मौजूद रहें. कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देखकर मौजूद शहरवासियों को प्रफुल्लित हो गये.

ट्रायल के दौरान एक दिन पहले हो चुका था रावण दहन

राजधानी के इस मैदान में रावण दहन के लिए बनाया पुतला गुरुवार देर रात्री ट्रायल के दौरान जल गया था. जिसके बाद आयोजन कमेटी के द्वारा आनन-फानन में अथक परिश्रम में रावण का पुतला तैयार किया गया.गौरतलब है कि 100 फिट के बने रावण के बगल में खड़े मेघनंद और कुंभकरण के पुतले को सुरक्षित बचा लिया था. रावण के पुतले पर लगी आग को प्रशासन के द्वारा जल्द ही काबू पा लिया था.

आतिशबाजी से लोगों का मनमोहा

डब्लूआरएस मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शानदार आतिशबाजी देखने को मिली. आतिशाबजों के द्वारा छोड़े गये अनेको प्रकार की पटाखों से आकाश के दूर तलक रंग विरंगे रंग देखने को मिला. वहीं आयोजन स्थल में आये शहरवासियों ने इस खूबसूरत पल को अपने-अपने  कैमरों पर कैद किया. विजयदशमी के पावन पर्व लोग एक दूसरे के गले मिल कर पर्व की बधाईया भी दिये.