चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने शनिवार देर रात फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी में छापेमार कार्रवाई की। हाई प्रोफाइल आफ्टर लेट नाइट पार्टी में खुलकर ड्रग्स,गांजा,शराब का सेवन किया जा रहा था। पुलिस को देख पार्टी में अफरातफरी मच गई। इस दौरान कई लोग दीवार फांदकर फरार हो गए। करीब 100 से ज्यादा युवक-युवतियों को पुलिस ने मौके से पकड़ा। वहीं आयोजकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

गरीबों के हक पर राशन माफियाओं का डाका: खाद्य विभाग और पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में गोदाम से सरकारी अनाज जब्त

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि रिवेरा हिल्स फार्महाउस पर कई युवक-युवतियां पार्टी कर रही है। सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी गई तो सौ से ज्यादा लड़के-लड़कियां नशे में धुत डोलते नजर आए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी को बस से थाने पहुंचाया। 

MP Monsoon Update: एमपी में अगले सप्ताह मानसून देगा दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

वहीं फार्म हाउस के कमरों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई तो वहां भारी मात्रा में शराब और गांजा सहित गोगो पेपर जो की पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, वह भी पाया गया है। साथ ही कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई है। रेव पार्टी में संभ्रांत परिवार की लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे। फार्म हाऊस में रूम भी बने हुए है। कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में थे और नशा कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस को सील कर दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H