सावन में शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार का व्रत सबसे अधिक फलदायी माना जाता है. पांचवा सावन सोमवार व्रत 7 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सावन खास योग का निर्माण हो रहा है. पंचांग के अनुसार 7 अगस्त को सप्तमी तिथि पड़ रही है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य देव की पूजा जरुर करें. इसे आरोग्य और बल की प्राप्ति होती है.
- सुबह पूजा का मुहूर्त – सुबह 09:06 – सुबह 10:46
- गोधूलि मुहूर्त – शाम 06:42 – रात 07:05
- अमृत काल – शाम 06:12 – रात 19:47
- रवि योग – सुबह 05.46 – प्रात: 01.16, 8 अगस्त
- शूल योग – 06 अगस्त 2023, रात 08.27 – 07 अगस्त 2023, शाम 06.17
शिव पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
पांचवे सावन सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए दिन भर शुभ मुहूर्त है. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है. वहीं ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 21 मिनट से सुबह 05 बजकर 03 मिनट तक है.
इन उपायों से मिलेगी चंद्र दोष से मुक्ति
कुंडली में चंद्र दोष से व्यक्ति का मन अशांत रहता है. घर में तनाव की स्थिति पैदा होती है. कार्यस्थल पर काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं और आर्थिक हानि भी होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्र दोष से मुक्ति पाने के लिए सावन के पांचवें सोमवार पर चंद्रशेखर स्तोत्र का पाठ करें. इससे चंद्र ग्रह मजबूत होता है. चंद्रमा की शुभता पाने के लिए इस दिन रामायण के अयोध्या काण्ड का पाठ करना भी शुभ होता है, इससे नौकरी में तरक्की की राह आसान होती है.