रायपुर. रविभवन के मालिक और बिल्डर विमल जैन और उसके बेटे वरुण जैन,वैभव जैन और बेटी वर्षा जैन समेत पूना में रहने वाले रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इन सभी पर 1 करोड़ 43 लाख 10 हजार रुपयों की धोखाधड़ी किये जाने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा साल 2012 में एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया था. जिसमें मैग्नेटो मॉल के पीछे AXIS बैंक में बंधक पड़ी रिश्तेदार की जमीन पर ताज विला बनाने की योजना थी. इस योजना के तहत लोगों को सस्ते में बंगला देने का लालच दिया गया और उनसे करोड़ों रूपये की ठगी की गई.
इसी तरह की ठगी विशाल नगर निवासी व्यवसायी रूपेश सराफ के साथ भी की गई थी. जिसके बाद अब रूपेश ने तेलीबांधा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि साल 2012 से पूरे पैसे देने के बाद इन लोगों द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराई गई लेकिन इसी बीच बैंक में बंधक होने, लोगों से बंगले के नाम पर करोड़ो रुपए लेने के बाद भी शातिर बाप-बेटों ने बीजापुर के शराब ठेकेदार पुनीत जायसवाल को यह जमीन बेच दी है. बाद में इस जमीन पर शराब ठेकेदार के लठैत बैठा दिये गए हैं. जिसके चलते वे भयभीत हैं और यही कारण है कि अब उन्होंने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाना पुलिस में की है. शिकायत लेने के बाद अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि इसके पहले भी कई अन्य मामलों में इन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका है.