एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) काफी चर्चा में है. इस फिल्म में एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) भी नजर आने वाले हैं. वहीं, विजयदशमी के शुभ अवसर पर एक्टर ने इस फिल्म में अपनी स्क्रिप्ट का पहला पन्ना इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है.

रवि दुबे ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि रवि दुबे (Ravi Dubey) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दशहरा के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) से अपने किरदार की स्क्रिप्ट का पहला पन्ना शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘धर्म की है ध्वजा, है सत्य का नाम, कण–कण में गूंजे, बस तेरा संज्ञान. भक्ति, शक्ति, ज्ञान का धाम, धैर्य धनी है, महा गुणी है, विश्व विजय है राम. हमारा सामूहिक प्रयास, हमारा ईमानदार प्रयास और हमारा एकमात्र इरादा भगवान राम के नाम को गौरवान्वित करना है. जय श्री राम, विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
रवि दुबे का वर्कफ्रंट
एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ और ‘तू आशिकी’ जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है. सात ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं, अब वो नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिल्म की बात करें तो डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) और नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) एक आगामी भारतीय महाकाव्य फिल्म है, इसकी पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है. यह फिल्म हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण महाकाव्यों में से एक प्राचीन भारतीय ग्रंथ रामायण पर आधारित है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम और साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता के किरदार में नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक