एक्टर रवि गोस्सैन (Ravi Gossain)पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. एक्टर की मां का अचानक निधन हो गया है, जिससे उनके घर में मातम छा गया है. रवि गोस्सैन (Ravi Gossain) ने अपने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी दी है. एक्टर ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

रवि गोस्सैन ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि रवि गोस्सैन (Ravi Gossain) ने अपने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी देते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि “मां आपका प्यार और विरासत जिंदा रहेगी. मां आप भले ही हमें छोड़कर चली गई हों लेकिन आपकी यादें और सीख मुझे हमेशा राह दिखाएंगी, सपनों में आके बताती रहना दूसरी दुनिया कैसी होती है?” Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

रवि गोस्सैन (Ravi Gossain) के इस कठिन समय में पोस्ट पर उनके फैंस और करीबी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. संवेदनाएं देते हुए फैंस उन्हें मुश्किल समय में मजबूत रहने के लिए बोल रहे हैं. रवि को उनके अभिनय के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जाना जाता है. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मां से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं समझ सकता हूं कि आप किस दर्द से गुजर रहे होगे. इस साल की शुरुआत में मैंने भी यही अनुभव किया है और मैं बस इतना ही कहूंगा कि उन्हें अपने विचारों में रखें और आप इससे उबर जाएंगे. वह हमेशा आपका ख्याल रखेंगी…” Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

रवि गोस्सैन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो रवि गोस्सैन (Ravi Gossain) बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. साल 1995 में फिल्म ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ में नजर आए थे. इसके साथ वो उन्होंने ‘डेरा’, ‘माचिस’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘राजा भैया’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों में काम किया है.