गोरखपुर. सीएम योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के नाले के ऊपर घर बनाए जाने को लेकर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. इस पर रविकिशन ने अतिक्रमण के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनका नाम लेकर पूरे प्रदेश को अतिक्रमण के खिलाफ संदेश दिया है.
सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में संदेश गया है कि अतिक्रमण के मामले में कोई भी सीमा न लांघे. हमारा घर सही है. लेकिन हमारी वजह से पूरे प्रदेश में संदेश वायरल हो जाता है. संदेश यही था कि अतिक्रमण में हर कोई नपेगा चाहे विधायक हो या सांसद. मैंने अपने घर की नपाई कर ली है रात में. सब सही है. हमार सब ठीक ठाक बा. सीएम ने बड़ा संदेश दिया है. सीएम एक तीर हमारी छाती पर मारते हैं लेकिन लगता पूरे प्रदेश को है.
इसे भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर CM योगी सख्त: ऊर्जा विभाग के अफसरों की बुलाई बैठक, लगातार मिल रही थी शिकायतें
जनता को असुविधा हुई तो देर सवेर कार्रवाई होगी- योगी
सीएम योगी ने नगर निगम परिसर एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर सांसद रविकिशन की चुटकी लेते हुए कहा था कि उनके घर की वजह से यदि जल जमाव हुआ तो कभी भी कार्रवाई हो सकती है. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम लोगों ने पहले ही ये व्यवस्था बनाई कि भइ नाले के ऊपर मत बनाओ. देर सवेर, जनता को असुविधा होगी तो परेशानी होगी. तो इसलिए हमने उनसे कहा कि भई देखो नाले से थोड़ा हटकर के बनाना. जिससे जल निकासी प्रॉपर हो सके.’
गली का कुत्ता रविकिशन को छोड़ेगा क्या?- योगी
सीएम ने आगे कहा कि ‘पता लगा कि कालीबाड़ी के बाबा और रविकिशन साथ चल रहे हैं और केला खा के सड़क पर फेंक रहे हैं. अक्सर देखते होंगे आप इन लोगों की हरकतों को. अब तो सीसीटीवी कैमरे से सब दिखाई देता है. अब ये छिप नहीं सकता’. उन्होंने फिर दोनों का नाम लेते हुए व्यंग में कहा कि दोनों निकल गए हों और गली में अंधेरा हो तो गली का कुत्ता छोड़ेगा क्या? इतना कहकर सीएम हंसने लगे और कहा कि ऐसा स्वागत करेगा इन लोगों का, क्योंकि दोनों की चाल-ढाल ही ऐसी है कि वो छोड़ेगा भी नहीं.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की 4,078 दिनों की अखंड राष्ट्रसेवा : सीएम योगी ने पढ़े तारीफों के कसीदे, प्रधानमंत्री को दी बधाई
बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे- योगी
सीएम ने कहा था कि ‘रामगढ़ताल में रविकिशन ने नाले के ऊपर घर बनाया हुआ है. मैंने उनसे कहा कि नाले के ऊपर मत बनाओ घर, क्योंकि लोगों को असुविधा होगी. जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए. जल निकासी सही हो सके इसलिए नाले पर न बनाएं घर. प्रशासन को पता चल जाता है कि किसने नाले पर घर बनाया है. मशीन अच्छी आ गई है. बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक