लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी पर बीजेपी सासंद रवि किशन ने तंज कसा है. रवि किशन ने कहा कि राहुल गांधी का अगला पड़ाव हिमालय होगा. यहां वो उघारे बदन रहकर तप करेंगे.

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि दो हजार किलोमीटर की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी देश की अच्छी सड़कों, अच्छे मकान, किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपए देखकर आश्चर्यचकित हो गए. रवि किशन ने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस ने इस देश में कुछ नहीं किया. राहुल गांधी को यह लगा कि बीजेपी ने आठ साल में यह सब कैसे कर दिया, जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई. रवि किशन ने कहा कि यह राहुल गांधी यह भी सोच रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी 20 साल आगे के बारे में सोच रहे हैं. ढाई साल से इतने बड़े देश को कैस मुफ्त में अनाज दे पा रहे हैं. पांच लाख रुपए इलाज के लिए भी दे रहे हैं. इसके साथ ही गरीबों, वंचित तबकों के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – रवि किशन ने अपने 4 बच्चों के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

रवि किशन ने ओबीसी आरक्षण पर हाइकोर्ट के फैसले पर कहा कि हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं. भाजपा सरकार कभी भी आरक्षण के विरोध नहीं किया है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि ये मौसमी लोग जो इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने आ गए हैं, वो फिर से गायब हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद कथनी और करनी में अतंर होना बंद हो गया. हम जो कहते हैं वो करते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक