Ravi Shankar Prasad on Congress: झारखंड और बिहार विधानसभा उपचुनाव के बीच बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (12 नवंबर) को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सांसद ने कहा है कि, ‘कांग्रेस पार्टी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को आगे करके चुनाव जीतने की कोशिश करती है. जब पीएम कहते हैं कि ‘एकजुट रहोगे तो सुरक्षित रहोगे’ तो उन्हें ऐतराज होता है.’
‘कांग्रेस ने समझती है न सुधरती है’
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, “कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोग जितने भी संकीर्ण मानसिकता वाले लोग हैं, वे मुस्लिम समाज के समर्थक तो नहीं बल्कि उनके सुधार के लिए कुछ नहीं करते. ये सारे वही हैं, जिन्होंने तीन तलाक का विरोध किया था. कांग्रेस न समझती है न सुधरती है. उन्हें एकता से परेशानी है और वे उन ताकतों के साथ साजिश कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें- सहरसा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया लूटकांड का खुलासा, व्यक्ति ने खुद रचा था झूठा षड्यंत्र, ऐसे खुली पोल
जमीयत उलेमा के फतवे पर दी प्रतिक्रिया
बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने झारखंड में जमीयत उलेमा के फतवे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में जमीयत उलेमा ने फतवे दिए हैं कि ‘इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करें’. इसे लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों को आगे करके चुनाव जीतने की कोशिश करती है. कांग्रेस गरीब ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है. बीजेपी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी.’
ये भी पढ़ें- राजद सांसद ने तेजस्वी यादव को दिया दरभंगा AIIMS का श्रेय, केंद्र सरकार के सामने रखी ये मांग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें