रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को लेकर सियासत लगातार जारी है. अब इस पर मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को ब्रम्हानंद नेताम के प्रकरणों के बारे में और उनके कैरेक्टर के बारे में पहले से पता करना चाहिए था. अपने प्रत्याशियों के साथ खड़ा होना ये स्वाभाविक चीज है. लेकिन जिस तरह से नेताम के खिलाफ लगातार मामले सामने आ रहे हैं, झारखंड की पुलिस भी यहां पहुंच चुकी है, तो ऐसे में भाजपा की राष्ट्रीय इकाई को इसके बारे में विचार करना चाहिए.
मंत्री चौबे ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने अपना अपराध छिपाया है और पार्टी उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में चुनाव आयोग को भी इस मामल में संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना चाहिए. उन्होंने सवाल करते हुए का कि ये मामला झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवार दास के समय से दर्ज है, तब छत्तीसगढ़ के लोग झारखंड जाकर कैसे साजिश किए होंगे, इसके बारे में भी बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए.
भर्तियों पर बोले चौबे
वहीं भर्तियों के एक सवाल पर मंत्री चौबे ने कहा कि हमने केवल इसी मुद्दे के लिए विशेष सत्र आयोजित किया है. छत्तीसगढ़ में आरक्षण के जिस कानून को उच्च न्यायालय ने निरस्त किया था, हम दोबारा उसे वास्तविक प्रतिशत के साथ दोबारा बनाने जा रहे हैं. इसका नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मुझे नहीं लगता कि भर्तियों में कोई अड़चन होगी.
इसे भी पढ़ें :
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं का करेंगे सम्मान, आर्मी मैराथन में दौड़ेंगे हजार लोग
- 19 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 19 January Horoscope : इस राशि के जातकों को करियर में मिल सकती है नई उपलब्धि, जानें कैसा रहेगा आज का दिन…
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स