रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. मंत्री चौबे ने कहा कि हम लगातार देख रहे हैं कि भारतीय जनता की केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेश नेतृत्व को तव्वजो नहीं दी जा रही है. प्रदेश भाजपा के दिग्गज उपेक्षित नजर आ रहे हैं. बस्तर दौरे के दौरान प्रदेश के दिग्गज नेताओं को नहीं बुलाना इसका उदाहरण है.

यूक्रेन मामला

यूक्रेन में मौजूद छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हम लगातार वहां के छात्रों से संपर्क में हैं. उनके परिजनों से भी बातचीत हो रही है. उन्हें किसी भी तरह से तकलीफ नहीं हो दी जाएगी. सरकार हालात पर नजर रखी हुई है.

कृषि विश्वविद्यालय मामला

कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति की मांग को लेकर चल रहे विवाद के बीच मंत्री रविन्द्र चौबे ने एक बार फिर कहा कि सरकार शिक्षकों और छात्रों के आंदोलन के साथ हैं. स्थानीय कुलपति की मांग जायज है. छत्तीसगढ़ के योग्य उम्मीदवारों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. मैं राज्यपाल की नाराजगी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन स्थानीय कुलपति की मांग जायज है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally