RBI Policy Boosts Market Nifty Near All-Time High: शेयर बाजार का मूड बदलता नजर आ रहा है. RBI के रेपो रेट घटाने के बाद (RBI Policy Boosts Market) मार्केट बूस्ट हुआ. सेंसेक्स की बात करें तो 447 अंक चढ़कर 85 हजार 712 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी ने भी तेजी दिखाई. 153 अंक बढ़कर 26 हजार 186 के स्तर पर पहुंचा.

Also Read This: एक हफ्ते में चांदी 5 अंक और सोना 4 अंक महंगा! जानिए कैसे चांदी ने निवेशकों को मालामाल किया

RBI Policy Boosts Market Nifty Near All-Time High
RBI Policy Boosts Market Nifty Near All-Time High

RBI Policy Boosts Market Details Update

वहीं डेली चार्ट पर 26 हजार के आसपास एक मजबूत सपोर्ट बनता दिखा और निफ्टी अब फिर से 26 हजार 200 के करीब घूम (RBI Policy Boosts Market) रहा है. इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद निफ्टी के ऊपर जाने के पूरे कारण बने हुए हैं, लेकिन इन ऊंचे लेवल पर प्राइस एक्शन कैसा रहेगा, यह सबसे अहम बात होगी.

Also Read This: Airtel ने हटाए दो पॉपुलर प्लान, अब ये नए ऑप्शन रहेंगे उपलब्ध

निफ्टी में डबल टॉप पैटर्न की संभावना

डेली चार्ट पर, 26,000 के आस-पास एक मज़बूत सपोर्ट लेवल देखा गया, और निफ्टी अब फिर से 26,200 के पास ट्रेड कर रहा है. इंटरेस्ट रेट में कटौती के बाद, निफ्टी के ऊपर जाने के कई मज़बूत कारण हैं, लेकिन यह देखना ज़रूरी होगा कि इन ऊंचे लेवल पर प्राइस एक्शन कैसा रहता है.

निफ्टी में डबल टॉप पैटर्न बनने की संभावना अभी भी है, हालांकि डेली चार्ट पर खरीदने का सेंटिमेंट फिर से मज़बूत होता दिख रहा है (RBI पॉलिसी से मार्केट को बूस्ट मिला, डिटेल्स). 1 दिसंबर 2025 को, निफ्टी ने 26,326 का ऑल-टाइम हाई बनाया था. इसके बाद, ऊंचे लेवल से प्रॉफिट बुकिंग हुई, और इंडेक्स लगभग 425 पॉइंट गिर गया.

26300 के आसपास एक बार फिर निफ्टी रुकता है तो चार्ट पर साफ एक डबल टॉप जैसा पैटर्न बन सकता है. आम तौर पर यह पैटर्न प्राइस रिवर्सल का संकेत देता है. सवाल यह है कि क्या इस बार भी निफ्टी इसी लेवल के आसपास पलट सकता है?

Also Read This: Rupee vs Dollar Update: डॉलर के मुकाबले 20 पैसे मजबूत हुआ रुपया, अपने सबसे निचले स्तर से उबर रहा, जानिए वजह

फिलहाल तेजी के संकेत, पर चैक करना होगा रेजिस्टेंस

शुक्रवार के सेशन में निफ्टी ने एक मजबूत मारुबोजू बुलिश कैंडल बनाई थी. यह संकेत देता है कि सोमवार को भी तेजी जारी रह सकती है और इंडेक्स 26250 से 26300 तक जाना मुश्किल नहीं होगा.

RBI पॉलिसी की डिटेल आने के बाद बाजार में और तेजी बनी रह सकती है. बैंकिंग स्टॉक मजबूत दिख रहे हैं और बैंक निफ्टी पूरी रैली को ऊपर खींच सकता है.

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि 26326 का लेवल पहले भी निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस साबित हुआ था. उस समय भी इंडेक्स इसी लेवल से 400 पॉइंट नीचे गिरा था. यही लेवल इस बार भी एक टर्निंग पॉइंट का काम कर सकता है और डबल टॉप पैटर्न को पूरा कर सकता है.

ऊंचे लेवल पर सावधानी जरूरी- RBI Policy Boosts Market Detail

निफ्टी 50 अभी अपने ऑल टाइम हाई के बेहद करीब है. भावनाएं पॉजिटिव हैं, लेकिन ऊपर जाने की गुंजाइश सीमित दिखती है. ऐसे में एक हल्का सा रिट्रेसमेंट मार्केट को हेल्दी बना सकता है और नए निवेशकों को बेहतर एंट्री का मौका दे सकता है.

अगर निफ्टी को करेक्शन देखना है, तो पहले चार्ट पर एक (RBI Policy Boosts Market Details) साफ डबल टॉप पैटर्न बनना जरूरी है. इसलिए इस समय जल्दबाजी से बेहतर है थोड़ा धैर्य रखना और क्लियर पैटर्न का इंतजार करना.

Also Read This: कौन हैं Finfluencer Avadhut Sathe, जिन्हें SEBI ने मार्केट से बैन कर दिया? जानें यहां