RBI 2000 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साल 2023 में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों (Rs 2000 Note) की शत-प्रतिशत वापसी अभी तक नहीं हो सकी है. 2025 के आखिरी दिन तक के आंकड़े सामने आ चुके हैं और RBI ने बताया है कि अभी भी 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के गुलाबी नोटों की वापसी का इंतजार है. यानी इतनी बड़ी रकम के बंद किए गए नोट अब भी लोगों के पास मौजूद हैं. खास बात यह है कि रिटर्न की सुविधाएं जारी रहने के बावजूद इन नोटों की वापसी की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.
Also Read This: गैरकानूनी कंटेंट को लेकर Musk ने लागू किए सख्त नियम, Grok से गलत कंटेंट बनाया तो सीधे बैन होगा X अकाउंट

98.41 प्रतिशत गुलाबी नोटों की अब तक वापसी
RBI ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है. बैंक के मुताबिक, 19 मई 2023 को सर्कुलेशन से बाहर किए गए इन गुलाबी नोटों की पूरी वापसी अभी तक नहीं हो पाई है. उस समय बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के ये नोट मौजूद थे. 31 दिसंबर 2025 तक कुल 98.41 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं. इसके बावजूद अभी भी 5,669 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट लोगों के पास हैं.
Also Read This: हिमंत सरकार ने उदासिन भक्तों के लिए शुरू की मासिक सहायता योजना, भक्तों को बताया असमिया परंपरा का सच्चा ध्वजवाहक…
दो महीने में सिर्फ 148 करोड़ रुपये वापस
सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के बाद RBI ने लोगों को इन नोटों को जमा कराने और बदलने की सुविधा दी थी. शुरुआती दिनों में इनकी वापसी की रफ्तार काफी तेज रही, लेकिन अब यह बहुत धीमी पड़ गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर को बाजार में 2000 रुपये के नोटों की वैल्यू 5,817 करोड़ रुपये थी. वहीं अब यह घटकर 5,669 करोड़ रुपये रह गई है. यानी पिछले दो महीनों में सिर्फ 148 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही वापस आ सके हैं.
RBI ने साफ किया है कि सर्कुलेशन से बाहर किए गए ये Rs 2000 Note पूरी तरह वापस लिए जाने तक लीगल टेंडर बने रहेंगे.
Also Read This: दो लड़के, होमोसेक्सुअल रिश्ता, बेवफाई का शक और फिर हत्याः महाराष्ट्र के इस हत्याकांड ने मचाई सनसनी, जानें पूरा मामला
क्यों बंद किए गए थे गुलाबी नोट?
केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2016 में 2000 रुपये के नोट जारी किए थे. उस समय 500 और 1000 रुपये के नोटों की नोटबंदी की गई थी. नोटबंदी के असर को कम करने और बाजार में नकदी की कमी दूर करने के लिए ये बड़े नोट लाए गए थे. बाद में जब अन्य मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए, तो RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से हटाने का फैसला किया.
Also Read This: मुस्तफिजुर विवाद: बांग्लादेश सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया कड़ा निर्देश, खेल सलाहकार ने कहा- ‘खत्म हुए गुलामी के दिन’
अब भी यहां बदले जा सकते हैं 2000 के नोट
2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के बाद RBI ने 7 अक्टूबर 2023 तक सभी बैंकों की शाखाओं में इन्हें बदलने और जमा कराने की सुविधा दी थी. इसके बाद बैंकों में यह सुविधा बंद कर दी गई और अब केवल RBI के 19 कार्यालयों में ही इन नोटों को बदला जा सकता है.
इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं.
इसके अलावा, लोगों की सुविधा के लिए RBI ने इंडिया पोस्ट के जरिए डाकघर से 2000 रुपये के नोट भेजकर बदलने की सुविधा भी दी हुई है.
Also Read This: महिला बीएलओ की जूते से पिटाई: SIR के दौरान अब्दुल गाजी को ‘बांग्लादेशी’ नागरिक के रूप में पहचान की तो आरोपी के परिवार ने किया हमला, इधर स्पेशल ऑब्जर्वर को भीड़ ने घेरकर किया हमला, चुनाव आयोग बिफरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


